नोएडा (शिखर समाचार)। गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब नोएडा डिपो से चलने वाली नई बसों में सफर और भी आसान हो जाएगा। डिपो को हाल ही में आवंटित 30 नई बसों में से 22 बसों को ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम से जोड़ने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इन बसों में सफर करने वाले यात्री उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.gov.in पर घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे।
22 बसों के रूट तय, 8 बसों के किराए का इंतजार
जानकारी के अनुसार इन 22 बसों के रूट पहले ही तय कर दिए गए हैं और इन्हें सड़कों पर उतार भी दिया गया है। इनमें फर्रुखाबाद, वेबर, शमशाबाद, पटियाली मोहनपुर, आगरा, एटा, कासगंज और हल्द्वानी सहित कई महत्वपूर्ण शहरों की सेवाएं शामिल हैं। वहीं शेष आठ बसों के संचालन पर फिलहाल रोक है क्योंकि उनके लिए किराया सूची अभी तय नहीं हुई है।
नोएडा डिपो में कुल 188 बसें, ऑनलाइन टिकटिंग बढ़ाने की तैयारी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/noida-sewer-accident-ceo-takes-strict-action/
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि वर्तमान में नोएडा डिपो के पास कुल 188 बसें हैं, जिनमें साधारण और सीएनजी चालित दोनों प्रकार की गाड़ियां शामिल हैं। इनमें से करीब 130 बसों पर पहले से ऑनलाइन टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध है, जबकि शेष बसों में यात्रियों को पारंपरिक तरीके से टिकट लेना पड़ता है। नई 22 बसों को भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़े जाने की कवायद चल रही है। हालांकि, इस काम की जिम्मेदारी संभालने वाला कर्मी छुट्टी पर है, जिसके चलते यह सुविधा कुछ दिनों बाद शुरू हो पाएगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि यात्रियों को और बेहतर सुविधा देने की दिशा में यह पहल बेहद सकारात्मक है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में डिपो की सभी बसों को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ा जाएगा, ताकि लोगों को सफर के दौरान कतारों में लगकर टिकट लेने की परेशानी से मुक्ति मिल सके और समय की भी बचत हो।