समाधान दिवस में 19 फरियादें दर्ज, केवल दो का तत्काल निस्तारण

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Translate from Marathi 19 complaints lodged in resolution day IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

नगीना / बिजनौर (शिखर समाचार) तहसील स्तर पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं की लंबी कतार देखने को मिली। मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस आयोजन में कुल 19 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से मात्र दो शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका, जबकि शेष 17 शिकायतों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया।

समाधान में लापरवाही अब नहीं होगी बर्दाश्त: अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का सख्त अल्टीमेटम

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/seven-polluting-units-were-sealed-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13465-2025-12-20

शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं को लेकर फरियादी पहुंचे। सुनवाई के दौरान दो मामलों का तत्काल समाधान कर दिया गया, वहीं बाकी शिकायतों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि समाधान दिवस का मूल उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समय पर निवारण कराना है, ताकि शिकायतकर्ताओं को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में किया जाए और गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न हो।
इस अवसर पर नवागत उपजिलाधिकारी विजय शंकर मिश्रा ने भी अधिकारियों को सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय पर निस्तारण किया जाना अनिवार्य है। यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वेतन कटौती तक की जाएगी। समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी आशुतोष जैसवाल, क्षेत्राधिकारी अंजनी चतुर्वेदी, तहसीलदार अमरपाल सिंह, नायब तहसीलदार नगीना अजब सिंह, नायब तहसीलदार बढ़ापुर श्याम सुंदर वैंस, खंड विकास अधिकारी ज्योति सिंह, विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी रामकेश सिंह सहित तहसील क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारी और विभिन्न सर्किलों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment