ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) हरियाली की राह पर बढ़ते राष्ट्र के कदमों को नई गति देते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत फरीदाबाद-नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कॉरिडोर को हरे रंग में रंगने की अनूठी पहल की। इस कॉरिडोर पर लगभग 17,000 पौधे रोपकर न केवल पर्यावरणीय चेतना का संदेश दिया गया, बल्कि इसे भविष्य के हरित बुनियादी ढांचे के प्रतीक के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी ठोस कदम बढ़ाया गया।
यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं
इस वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया, जिनके साथ राज्य मंत्री अजय टम्टा, हर्ष मल्होत्रा, सांसद डॉ. महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, NHAI अध्यक्ष संतोष यादव और डीएम मनीष वर्मा भी इस अभियान में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए। यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी ने इसे एक जनआंदोलन का स्वरूप दे दिया।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट किया कि प्रदूषण पर नियंत्रण और पर्यावरण संतुलन हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ईंधन की खपत से उत्पन्न प्रदूषण से निपटने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को अपनाने और व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करना ही कारगर समाधान है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में अपशिष्ट पदार्थों का पुनः उपयोग, वर्षा जल संचयन की पहल और हरित राजमार्गों की योजना सरकार की प्राथमिकता में है। गडकरी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को एक भावनात्मक और प्रभावशाली पहल बताते हुए NHAI को 5 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य की दिशा में कार्यरत रहने के लिए सराहना दी।
कॉरिडोर न केवल दिल्ली-एनसीआर को नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगा
Also read:https://rashtriyashikhar.com/road-repairs-to-security-everyone-is-active/
यह कॉरिडोर न केवल दिल्ली-एनसीआर को नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगा, बल्कि इसके दोनों किनारों पर लगाए गए पौधे वायु गुणवत्ता सुधारने, मिट्टी के कटाव को रोकने और स्थानीय जैव विविधता को बढ़ावा देने में भी सहायक होंगे। इस परियोजना को एक ऐसी मिसाल के रूप में देखा जा रहा है, जो बुनियादी ढांचे के विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन का आदर्श प्रस्तुत करती है।
NHAI हरित गलियारे विकसित करने की दिशा में बांस वृक्षारोपण, घने वृक्षारोपण और ऊर्ध्वाधर भूनिर्माण जैसी विधियों को अपनाकर टिकाऊ परिवहन तंत्र विकसित करने में जुटा है। साल 2024-25 के लक्ष्य से आगे बढ़ते हुए, प्राधिकरण ने अब तक 67 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं, जिनमें से 12 लाख से अधिक केवल इस वर्ष एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत लगाए गए हैं।

ग्रीन हाईवे नीति 2015 के बाद से अब तक NHAI ने राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे करीब 4.78 करोड़ पौधों का रोपण किया है और लगभग 70,000 पेड़ों को प्रत्यारोपित किया गया है। इस व्यापक वृक्षारोपण के माध्यम से सरकार हरियाली को केवल आंकड़ों में नहीं, बल्कि धरातल पर उतारने की दिशा में सतत प्रयासरत है। फरीदाबाद-नोएडा एयरपोर्ट कॉरिडोर पर हुआ यह वृक्षारोपण महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हरित भारत की ओर बढ़ता एक मजबूत कदम है।