हापुड़ (शिखर समाचार)
गांव रामपुर के गन्ने के खेतों में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब किसानों ने फसलों के बीच एक विशालकाय अजगर रेंगते देखा। करीब 15 फुट लंबे इस अजगर की झलक पाते ही खेत में काम कर रहे मजदूर खेत छोड़कर भाग खड़े हुए और देखते ही देखते पूरे गांव में सनसनी फैल गई। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सब अजगर को देखने खेत की ओर उमड़ पड़े, जिससे वहां मेला सा माहौल बन गया।
किसान सोनू कसाना के खेत में दिखा विशाल अजगर, ग्रामीणों में दहशत और उत्सुकता का माहौल
किसान सोनू कसाना के खेत में दिखाई दिया यह अजगर ग्रामीणों के लिए कौतूहल और खौफ दोनों का कारण बना। कुछ लोग दूर से वीडियो बनाने में जुट गए तो कुछ ने हिम्मत करके पास जाने की कोशिश की, लेकिन अजगर का आकार देखकर सभी सहम गए। मामला बढ़ते देख ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।
घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने अजगर को किया सुरक्षित जंगल में रिहा, गांव में छाया राहत का माहौल
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/up-trade-show2025-dm-medha-rupam-takes-charge/
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अजगर को काबू करने में घंटों पसीना बहाना पड़ा। अंततः ग्रामीणों की मदद से टीम ने अजगर को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने इतना बड़ा अजगर पहली बार देखा है। पूरे दिन यह चर्चा गांव और आसपास के इलाकों में बनी रही कि आखिर इतने बड़े अजगर का खेत में पहुंचना किसी खतरे का संकेत तो नहीं। हालांकि राहत की बात रही कि इस घटना में किसी भी इंसान या जानवर को कोई नुकसान नहीं हुआ।