हापुड़ (शिखर समाचार)
थाना हापुड़ क्षेत्र स्थित हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) कार्यालय के पीछे जंगलनुमा क्षेत्र में मंगलवार को 10 फीट लंबा और करीब 35 किलो वजनी अजगर दिखाई देने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। अचानक इतने बड़े आकार का सांप दिखने पर कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
अजगर का सफ़ल रेस्क्यू: वन विभाग ने आधे घंटे में सुरक्षित जंगल में छोड़ा
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग से भारत और रवि कुमार ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को निकट के घने जंगल में छोड़ दिया गया।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल क्षेत्र में ऐसी कोई भी हरकत दिखे तो तुरंत सूचना दें और खुद से किसी भी बड़े सांप या वन्यजीव को पकड़ने की कोशिश न करें। विभाग ने बताया कि सर्दी के मौसम में अजगर अक्सर खुले इलाकों या गर्म जगहों की तलाश में बाहर निकल आते हैं, ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है।
