प्रधानमंत्री मोदी का कर्नाटक दौरा : तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की होगी शुरुआत, मेट्रो परियोजनाओं को मिलेगी नई दिशा

राष्ट्रीय शिखर
3 Min Read

नई दिल्ली/बेंगलुरु (शिखर समाचार)
10 अगस्त की सुबह बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक खास कार्यक्रम के तहत उपस्थित होंगे। यहां वे तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर नई यात्रा की शुरुआत करेंगे। ये ट्रेनें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर से पुणे के बीच चलेंगी, जो अपनी गति और सुविधा के चलते क्षेत्रीय यात्रा को पूरी तरह नया आयाम देंगी। इसके तुरंत बाद, प्रधानमंत्री बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे। इस येलो लाइन का विस्तार आरवी रोड से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक फैला है, जो 19 किलोमीटर से अधिक लंबी है और जिसमें 16 स्टेशन शामिल हैं। इसके खुलने से बेंगलुरु के मेट्रो नेटवर्क का दायरा 96 किलोमीटर से ऊपर हो जाएगा, जिससे शहर की भारी आबादी को बेहतर, तेज और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा।

बेंगलुरु को मिलेगी मेट्रो की नई रफ्तार: पीएम ने रखा चरण-3 परियोजना का शिलान्यास

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/rising-ganges-water-level-in-khadar/

दोपहर के समय प्रधानमंत्री बेंगलुरु में कई शहरी संपर्क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। विशेष रूप से, वे बैंगलोर मेट्रो चरण-3 परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसका कुल विस्तार 44 किलोमीटर से अधिक होगा और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे। इस परियोजना की अनुमानित लागत 15,610 करोड़ रुपये से अधिक है, और इसका मकसद बेंगलुरु की बढ़ती जनसंख्या और परिवहन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शहर को एक आधुनिक, कनेक्टेड और पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था प्रदान करना है।

कर्नाटक में विकास की रफ्तार तेज़: मेट्रो और वंदे भारत से बढ़ेगी क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और जीवन गुणवत्ता

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/conclusion-of-kakori-train-action-festival/

पीएम मोदी के इस दौरे से न केवल बेंगलुरु बल्कि पूरे कर्नाटक राज्य में तेजी से हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को बल मिलेगा। मेट्रो विस्तार की ये योजनाएं, उच्च गति वाली वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत के साथ, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और लोगों की यात्रा को सहज, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएंगी। इस तरह के विकास कदमों से शहर की जीवनशैली और आर्थिक गतिविधियों में व्यापक सुधार की उम्मीद की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment